रांची। मानदेय में बढ़ोत्तरी करने से पहले पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा पास करनी होगी। आकलन परीक्षा पास करनेवाले पारा शिक्षकों का मानदेय 10 फीसदी बढ़ाया जायेगा। जैक की ओर से आयोजित की जा रही आकलन परीक्षा को पास करने पर राज्य के 47106 पारा शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के अनुसार मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की जानी है। इसमें वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। वहीं, शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होनेवाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी। आकलन परीक्षा में सफल होने पर इन्हें शेष 10% मानदेय वृद्धि मिलनी है। ऐसे पारा शिक्षकों को अधिकतम चार आकलन परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका मिलेगा।
आकलन परीक्षा में फेल होने पर पारा शिक्षक नहीं गंवायेंगे नौकर: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आकलन परीक्षा में फेल होने पर पारा शिक्षक नौकरी नही गवायेंगे। आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के पीछे की वजह पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा नहीं होना बताया जा रहा है।
अब तक 23 हजार पारा शिक्षकों का ही मिला आवेदन
जानकारी मिली है कि जैक को करीब 23 हजार पारा शिक्षकों का ही आवेदन मिला है। आवेदन की तारीख बढ़ाये जाने के पीछे इसको भी एक वजह बताया जा रहा है। इधर, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऐसे पारा शिक्षकों को नौकरी न जाने का भरोसा दिलाया है और आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की अपील की है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आकलन परीक्षा की तारीख 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है। उसके बाद परीक्षा आयोजित कर पास करनेवाले पारा शिक्षकों के मानदेय में दस फीसदी नियमानुसार वृद्धि की जायेगी। अधिकतम चार आकलन परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें पास नहीं करने पर भी उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जायेगा। हालांकि उनके मानदेय में वृद्धि नहीं होगी।