रांची। रुपये छिनने के क्रम में मेन रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी सौरभ साबू को गोली मार दी थी। रांची पुलिस ने घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में चंदन दास, अमन कुमार और अब्दुल नबी सैयद शामिल है। सभी अपराधियों को बंगाल और रांची से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।
पैसा दोगुना करने का दिया गया था झांसा
सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमन कुमार उर्फ गुड्डु ने पूछताछ में बताया कि उनकी जान पहचान डेली मार्केट स्थित मंगलम प्लाइवुड दुकान के मालिक संजय चौधरी से करीब एक-डेढ़ साल पहले से थी। अमन कुमार उर्फ गुड्डु के द्वारा संजय चौधरी को पैसा दोगुना करने का प्लान बताया। संजय चौधरी ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। अमन कुमार उर्फ गुड्डू ने घटना के दिन नगद 15 लाख रुपया संजय चौधरी को लाने के लिए बोला और इसके बदले उसके खाता में आधा घंटा के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से डबल पैसा भेजने की बात तय हुई। बात तय होने के बाद अमन कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने कुछ दोस्तों के साथ उस पैसा को लूटने का प्लान बनाया।
पैसा लूट नहीं पाये तो गोली मार कर भाग गये
21 अक्टूबर को 11.30 बजे सुबह में सौरभ साबू एक बैग में 13 लाख रुपया लेकर विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान आये। उस समय दुकान में विष्णु चौधरी मौजूद थे। जैसे ही सौरभ साबू बैग लेकर दुकान के अंदर घुसा तो रेकी कर रहे अपराधियों ने इसकी सूचना अपने अन्य दोस्तों को दी। सूचना मिलते ही अमन कुमार उर्फ गुड्डू, अब्दुल नबी सैयद एवं अन्य अपराधी दुकान के अंदर घुसे और पैसे के बारे में पूछताछ करने लगे। विष्णु चौधरी एवं सौरभ साबू ने बैग में रखे 13 लाख रुपये उक्त तीनों को दिखाये और वादे के अनुसार डबल पैसा उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजने को बोला। उसी वक्त पीछे से अन्य अपराधकर्मी भी उसी दुकान में आ गये। उसके प्रवेश करते ही अपराधी विष्णु चौधरी और सौरभ साबू से पैसों भरा बैग मांगने लगे। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देते हुए रुपया भरा बैग छिनने लगे। विष्णु एवं सौरभ के विरोध करने पर अपराधियों ने अपने पास रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसी क्रम में सौरभ के बायें हाथ में गोली लगी, लेकिन अपराधी रुपया वाला बैग लेकर भाग नहीं पाये। हल्ला होने पर अपराधी बाइक से बड़ा तालाब की ओर भाग गये।