रांची। इडी कोर्ट में प्रेम प्रकाश से जुड़े मामले में सुनवाई पूरी हो गयी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया। वहीं पंकज मिश्रा और बच्चू यादव मामले में भी सुनवाई हुई। इस मामले में इडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। इसमें कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 9 नवंबर निर्धारित की है।
बता दें कि इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर 4 जून को केस दर्ज किया था। उस पर साहिबगंज जिला के बरहरवा थाना में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके तहत उसे अभियुक्त बनाया गया है.।इस मामले में इडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था। शंभु ने इडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का भी नाम लिया था। साहिबगंज के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था, जिसे इडी ने टेकओवर किया है
प्रेम प्रकाश की बेल पर फैसला सुरक्षित, पंकज मिश्रा और बच्चू की जमानत पर 9 नंवबर को होगी सुनवाई
Previous Articleमेन रोड में व्यवसायी को गोली मारनेवाले तीन अपराधी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment