गिरिडीह । ताराटांड़ थाना क्षेत्र में गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग स्थित बड़कीटाड़ के पास गुरूवार को वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि चार अन्य की हालत गंभीर। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में किया गया है। मृतकों में धनबाद के झरिया के भोरा निवासी मुकुंद महतो, अनिता देवी और ऑटो चालक शामिल हैं।