आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। हजारीबाग के केरेडारी थानाक्षेत्र के पचड़ा गांव में सीटन भुइयां नाम के दलित व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। इसपर अब बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गंभीर सवाल खड़े किये हैं। बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि झारखंड में अपराधियों का मनोबल देखिए, हजारीबाग के केरेडारी थाना के पचड़ा गांव में एक दलित युवक सीटन भुइयां को घर से अगवा कर हत्या कर दी और शव को बिजली के पोल से लटका दिया। कुछ दिन पूर्व सीटन के परिवार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन मुंशी ने भगा दिया था।

सरकार और कानून व्यवस्था पर खड़े किये गंभीर सवाल
उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर झारखंड सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए लिखा कि खुद को आदिवासी और दलित का हितैषी बताने वाली इस सरकार के कार्यकाल में कितने कितने आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार हुए हैं ये आज किसी से छिपा नहीं है। झारखंड पुलिस की असंवेदनशीलता और टालमटोल की नीति अपराध की आशंकाओं के बावजूद उसे रोक पाने में असफल रहती है। बता दें कि परिजनों को दलित युवक का शव बिजली के खंभे से लटका मिला था। इस मामले पर मृतक के परिजनों ने पचरा गांव में कुछ दबंग व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इसमें 302 की धारा लगायी गयी है। बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है और साथ ही सरकार से राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल किये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version