रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए सोमवार को सुबह दस बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मतदान जारी है । पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पहला वोट डाला है।यहां शाम के 4 बजे तक मतदान होना है।खड़गे के पोलिंग एजेंट, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, अरुण सिसोदिया और सुमित्रा घृतलहरे को है।जबकि शशि थरुर का कोई भी एजेंट बनने को तैयार नहीं हुआ है ।उनके लिए दिल्ली से एक नेता को पोलिंग एजेंट बनाकर भेजा गया है।अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों में से कोई भी वोट मांगने रायपुर नहीं पहुंचा है।फोन पर ही नेताओं से बातचीत हुई है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 307 प्रतिनिधि खड़गे के पक्ष में ही मतदान करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवई रविवार को रायपुर पहुंचे। दलवई ने बताया कि सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम चार बजे तक जो भी सदस्य कक्ष में प्रवेश कर चुके होंगे, उनको मत देने का अधिकार होगा।अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों में से कोई भी वोट मांगने रायपुर नहीं पहुंचा है। हालांकि फोन पर ही नेताओं से बातचीत हुई है।
पीसीसी प्रतिनिधियों में से करीब 60 प्रतिशत कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पहली बार मतदान कर रहे हैं। राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सहित पीसीसी प्रतिनिधि मतदान करेंगे। मंत्री टीएस सिंहदेव, अनिला भेड़िया, उमेश पटेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय पीसीसी प्रतिनिधि नहीं है, ऐसे में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी को वोट नहीं दे पाएंगे।
मतपत्र में पहले नंबर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है। दूसरे स्थान पर शशि थरूर का नाम है। मत देने से पहले पीसीसी प्रतिनिधि को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नाम, मतदाता का नाम, पीसीसी सदस्यता नंबर और कहां वोट डाले हैं, इसका जिक्र करना है। अंत में मतदाता को हस्ताक्षर करना है। मतदान से पहले मतदान अधिकारी मतपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद एजेंट की मौजूदगी में मतपेटी को सील किया जाएगा, जिसे चुनाव अधिकारी लेकर दिल्ली जाएंगे।