रांची। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने ईडी द्वारा अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में दीपक प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. जांच एजेंसियों की करवाई से लगातार नए नए मामले उजागर हो रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जानना चाहती है कि अमित अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, आइएएस पूजा सिंघल एवं प्रेम प्रकाश के क्या संबंध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कई राजनेता एवं अधिकारियों की सांठ गांठ है, जो परत दर परत उजागर हो रही है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रदेश भाजपा ने लगातार संघर्ष जारी रखा है. सदन से सड़क तक हर मुद्दे को चाहे वह खनिज की अवैध तस्करी हो,बालू घाटों की लूट हो, पत्थर की अवैध तस्करी हो सभी को उजागर किया है. आगे भी देश हित और राज्य हित में भाजपा का भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.