रांची । भाजपा विधायक दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की संपत्ति का ब्यौरा एसीबी (भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो) जुटा रही है. साथ ही एसीबी अमर बाउरी की पत्नी कल्याणी देवी के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति की भी जानकारी जुटाने में लगी है. इसके लिए एसीबी ने रांची के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में पत्र लिखा है. एसीबी ने रजिस्ट्री आॅफिस से यह जानकारी मांगी है कि अमर कुमार बाउरी और कल्याणी देवी के नाम पर कितनी अचल संपत्ति खरीदी गयी है. वहीं एसीबी ने दोनों के पैन नंबर भी रजिस्ट्री आॅफिस को दिये हैं. एसीबी से पत्र मिलने के बाद रांची के सभी रजिस्ट्री आॅफिस में अमर कुमार बाउरी और उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी की डिटेल खंगाली जा रही है.
हेमंत सरकार की कैबिनेट के आदेश के बाद अउइ ने पीई दर्ज की
बता दें कि हेमंत सरकार की कैबिनेट के आदेश के बाद रघुवर दास सरकार में शामिल पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ अउइ ने पीई (प्रीमनलरी इंक्वाइरी) संख्या 02/2023 दर्ज की है. साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में वर्ष 2020 में पंकज कुमार यादव ने रघुवर सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव, अमर बाउरी, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की संपत्ति की जांच के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि रघुवर सरकार के पूर्व मंत्रियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इनकी संपत्ति में मंत्रित्व कार्यकाल के दौरान 200 प्रतिशत से लेकर 1000 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. इसलियए उक्त सभी लोगों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. साथ ही इनके कार्यकाल में हुए निर्णयों की जांच भी एसीबी से करवायी जानी चाहिए.
जनहित याचिका में जो दस्तावेज कोर्ट को दिये गये हैं, उसके मुताबिक पांचों पूर्व मंत्रियों की संपत्ति का विवरण इस प्रकार है झ्र
नाम
2014 में संपत्ति
2019 में संपत्ति
वृद्धि
वृद्धि का प्रतिशत
नीलकंठ सिंह मुंडा
1. 46 करोड़
4.35 करोड़
2.98 करोड़
198
अमर बाउरी
7.33 लाख
89. 41 लाख
82.07 लाख
1118
लुइस मरांडी
2. 55 करोड़
9.06 करोड़
6.81 करोड़
303
नीरा यादव
80. 59 लाख
3. 56 करोड़
2. 85 करोड़
353
रणधीर सिंह
78.92 लाख
5. 06 करोड़
4.27 करोड़
541