-बड़ी घटना करने की थी योजना
पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस की टीम ने ढाका पकडीदयाल रोड में गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला लुटेरा गैंग के एक अपराधी सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया है।
बाइक सवार दोनो अपराधियों की योजना फिर से एक लूट करने की थी पर इससे पूर्व दोनो को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के मुताबिक उक्त दोनों अपराधी लूट या किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो आर्म्स , 5 जिंदा कारतूस , दो मोबाइल फोन वह एक बाइक जप्त की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में सीतामढ़ी सुरसंड का अशोक कुमार पासवान एवं अरविंद ठाकुर बताए गए हैं। डीएसपी ने बताया है कि अशोक पासवान पूर्व से ही शातिर अपराधी रहा है। उसके विरुद्ध सीतामढ़ी के सुरसंड व पुपरी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
इसके अलावे दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में भी उसने लूट किया था,जिसको लेकर दरभंगा पुलिस को भी उसकी तलाश थी। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किये गए है। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद,पीएसआई अनूप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।