ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। वे यहां सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

स्कूल पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले स्कूली बच्चों ने मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत ‘माड़ी’ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक यहां रहेंगे। समारोह में वे अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनसे संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा शाम 4.45 करीब पांच बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट आए और यहां से वे वायुसेवा के हेलीकॉप्टर से ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल पहुंचे, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिंधिया स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने उनकी अगवानी की। यहां से प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

प्रधानमंत्री ने स्कूल द्वारा बनाए गए स्पोर्ट काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूल परिसर में पिलखन का पौधा भी रौपा। कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र प्रसाद सहित अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version