पटना। भाजपा मिशन 2024 के तहत बिहार पर खासा ध्यान दे रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं। अब सूचना मिल रही है कि नवंबर में गृह मंत्री अमित शाह बिहार आयेंगे। हालांकि, उनके आगमन की तारीख और स्थान को लेकर अभी निर्णय नहीं हो सका है लेकिन भाजपा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक सभा स्थल का चुनाव कर लिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही शाह के दौरे की तारीख फाइनल की जाएगी। मुजफ्फरपुर में शाह की जनसभा के लिए पताही हवाई अड्डा, पुलिस लाइन समेत कई जगहों के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। एक साल के भीतर अमित शाह सातवीं बार बिहार आएंगे। बीते 16 सितंबर को ही अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर आये थे।