रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने गुरुवार को अवैध खनन मामले के आरोपित पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पूर्व 13 अक्टूबर को मामले में सुनवाई हुई थी। इससे पहले भी पंकज मिश्रा इसी केस में रांची ईडी कोर्ट से जमानत के लिए याचिका दायर कर चुके हैं, लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी।