धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले वल्र्ड कप के मैच से पूर्व वीरवार को दोनों ही टीमों ने स्टेडियम पंहुचकर जमकर पसीना बहाया। यह दोनों टीमें शुक्रवार को भी नैट प्रैक्टिस के लिए उतरेंगी।

वीरवार को सुबह के सैशन में अफगानिस्तान की टीम ने सुबह 10 बजे से एक बजे तक करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की। वहीं दोपहर बाद दूसरे सैशन में दो बजे से पांच बजे तक बांग्लादेश की टीम ने भी प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया। इसी तरह छह अक्टूबर को भी बांग्लादेश व अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाएंगे। शुक्रवार को सुबह के सत्र में 10 से एक बजे तक बांग्लादेश की टीम जबकि दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक अफगानिस्तान की टीम नैट प्रेक्टिस करेगी।

शुक्रवार को इंगलैंड की टीम भी पंहुच जाएगी धर्मशाला
आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बाद शुक्रवार को पिछली बार की विजेता इंगलैंड की टीम भी धर्मशाला की वादियों में कदम रखेगी। इंगलैंड की टीम कल दोपहर बाद 2ः40 बजे गगल एयरपोर्ट पंहुचेगी। इसके बाद टीम सीधा होटल के लिए रवाना होगी। गौर हो कि इंगलैंड और बांग्लादेश की टीमें 10 अक्टूबर को विश्व कप के लीग मैच में धर्मशाला में भिड़ने वाली हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version