पश्चिम चंपारण(बगहा)।वाल्मीकि नगर स्थित इंडो-नेपाल सीमा पर व्यवसायों में बाधा उत्पन्न हो रही है। सीमा से सटे नेपाल के तरफ से लेबोरेट्री के निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, इसलिए उद्घाटन के बाद भी कस्टम कार्य नहीं कर रहा है। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। उक्त बातें बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कही। पत्रकारों को उन्होंने बताया की नेपाल की तरफ से कस्टम कार्यालय के लेबोरेट्री नहीं बनने के कारण उद्घाटन के लगभग 10 माह बाद भी भंसार कार्य नहीं कर रहा है।उन्होंने वाल्मीकि नगर के सिंचाई विभाग की अतिथि भवन में कस्टम के अधिकारी सहायक आयुक्त किशोर कुमार मिश्रा से भंसार के स्थिति के बारे में जानकारी लिया।
कस्टम अधिकारी मिश्रा ने बताया कि नेपाल की ओर से लैब के निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं किया गया है। जिस कारण भंसार का कार्य नहीं हो पा रहा है। मंत्री चौधरी ने बताया कि भारत की ओर से भंसार की सभी संसाधनों को दुरुस्त कर लिया गया है। जैसे ही नेपाल की ओर से इस दिशा में कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। वैसे ही वाल्मीकि नगर का भंसार शुरू हो जायेगा । इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, यूपी महाराजगंज सदर विधानसभा विधायक जय मंगल कनौजिया, पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय गोरखपुर दिनेश चंद्र त्रिपाठी, कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार मिश्रा,टी.वी.टोप्पो कस्टम अधीक्षक नरकटियागंज, कस्टम निरीक्षक रविंद्र कुमार रवि, गंगा दयाल प्रसाद ,वरीय हवलदार,रंजीत कुमार ,अजय झा, अर्जुन उपाध्याय, सुमन कुमार, सुरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी