रांची । रांची समेत राज्य के सभी एरिया बोर्ड की बिलिंग एजेंसी को हटाया जायेगा. हटाए जाने का मुख्य कारण बार-बार चेतावनी के बाद भी अपना प्रदर्शन नहीं सुधारना और मई 2024 में टर्म पूरा हो जाना बताया जा रहा है. खराब प्रदर्शन के कारण पहले ही दुमका-धनबाद एरिया बोर्ड की बिलिंग एजेंसी को हटाया जा चुका है, अब वहां पर लोकल लोग ऊर्जा साथी के तौर आॅन स्पॉट बिलिंग का काम कर रहे हैं. अब चयनित होने वाली नई एजेसियों को मीटर रीडिंग के साथ-साथ बिल कलेक्शन का भी काम करना होगा.

जेबीवीएनएल ने टेंडर आमंत्रित किया, कई कपंनियों ने लिया हिस्सा
जेबीवीएनएल ने एजेसियों का खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक्सटेंशन देने के बजाए, उसे हटाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जेबीवीएनएल नई एजेंसी चयन के लिए टेंडर आमंत्रित किया है. जिसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है. विभिन्न एरिया बोर्ड के लिए चार से पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है. अब अंतिम रूप से जेबीवीएनएल इसे चयनित करेगा और कार्य एलॉट करेगा. मई 2024 के पहले एजेंसियों का चयन हो जाएगा. तब तक वर्तमान एजेंसियों को कार्य करते रहने कहा गया है, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो.

रांची में चरमराई आॅन स्पॉट बिलिंग सिस्टम
रांची में स्मार्ट लगने के बाद आॅन स्पॉट बिलिंग पूरी तरह से चरमरा गयी है. रांची शहर में स्मार्ट लगाने का काम जारी है. अब तक साढ़े तीन लाख में करीब डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. जिसमें अभी मात्र 15 हजार के करीब स्मॉट मीटर को प्री-पेड किया जा सका है. प्री-पेड छोड़ कर शहर के अधिकांश इलाकों में आॅन स्पॉट बिलिंग बंद हो चुकी है. करीब दो से तीन महीने से आॅन स्पॉट रीडिंग और बिलिंग बंद है. इससे आम जनता की परेशानी बढ़ गयी है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद रांची एरिया बोर्ड में कार्यरत बिलिंग एजेंसी कंपीटेंट एनर्जी के करीब 50 प्रतिशत से अधिक उर्जा मित्र (मीटर रीडर) काम छोड़ चुके हैं. इसके कारण बिलिंग एवं रीडिंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा-सी गयी है.

किस एरिया में बोर्ड में कौन है बिलिंग एजेंसी

रांची एरिया बोर्ड-कंपीटेंट इनर्जी

जमशेदपुर एरिया बोर्ड-क्वेसकोर

धनबाद-गिरिडीह-ईएमडीई

हजारीबाग-मेदिनीनगर झ्र साईं कंम्यूटर

दुमका एरिया बोर्ड-वीएआईवीएसयू

(वर्तमान में दुमका और धनबाद में कार्यरत एजेसी ने काम छोड़ दिया है. इनके बदले लोकल लोग बतौर उर्जा साथी के तौर पर आॅन स्पॉट बिलिंग का काम कर रहे हैं)

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version