रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्डिनल तेलस्फोर पी टोप्पो के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। मरांडी ने कहा कि टोप्पो एशिया के पहले आदिवासी कार्डिनल बने थे। मरांडी ने स्व टोप्पो की आत्मा की शांति केलिए ईश्वर से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि कार्डिनल ने मांडर के लिंक्स हॉस्पिटल के आईसीयू में बुधवार को अंतिम सांस ली।
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक
Previous Articleईडी के बुलाए पर फिर नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री, अधिवक्ता के जरिए ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को लिखा पत्र
Next Article महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन
Related Posts
Add A Comment