चंडीगढ़,। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित छह टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की। इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलने वाली है।

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में बताया कि इन टोल प्लाजा के बंद होने से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की बचत होगी। स्टेट हाईवे-17 पर राजस्थान बॉर्डर के पास गांव बशीरपुर स्थित टोल (नारनौल-निजामपुर रोड), स्टेट हाईवे-11 पर पंजाब सीमा के नजदीक गांव तातियाना (कैथल-पटियाला रोड) और स्टेट हाइवे-22 पर गांव गुज्जरवास (सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड) पर स्थित टोल प्लाजा एक नवंबर से बंद हो जाएंगे। इसी प्रकार कैथल-खनौरी सडक़ पर गांव संगतपुरा नजदीक पंजाब सीमा स्टेट हाइवे-8 पर स्थित टोल प्लाजा 10 नवंबर को बंद हो जाएगा। काला अम्ब-सढ़ारा-शाहाबाद सडक़ पर गांव अशगरपुर नजदीक हिमाचल प्रदेश सीमा स्टेट हाइवे-4 तथा रोहतक-खरखौदा-दिल्ली सड़क सीमा पर गांव फिरोजपुर नजदीक दिल्ली सीमा स्टेट हाइवे-18 पर स्थित टोल प्लाजा एक दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टोल प्लाजा को बंद करने का निर्णय आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की मांगों को देखते हुए लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version