पलामू। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर मेदिनीनगर शहर के पुलिस लाइन स्टेडियम में तैयारी जोर शोर से चल रही है। पलामू उपायुक्त शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, एसडीएम अनुराग तिवारी ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को पलामू आयेंगे। मेदिनीनगर में बेरोजगार युवक-युवतियों को ऑफर लेटर देंगे। पलामू प्रमंडल अंतर्गत कौशल विकास के तहत चार हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौपेंगे। वहीं नियोजन विभाग के तहत 600 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जायेगा।

आयोजन स्थल पर तैयारी तेजी से चल रही है। भवन निर्माण के अभियंता जहां स्टेज को फाइनल टच दे रहे हैं। वहीं नगर निगम की ओर से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा की कमान जिले की एसपी रीष्मा रमेशन संभाल रखी हैं।

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने तैयारी के मद्देनजर कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा चियांकी हेलीपैड पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फुल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने रूट लाइटिंग, सेफ हाउस, टैªफिक मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, वाहन पार्किंग, विधि व्यवस्था सहित अन्य विन्दुओं पर कई निर्देश दिए।

इधर, आयोजन स्थल की सुरक्षा के लिए 3100 जवानों को लगाया गया है, जबकि चार डीएसपी और 150 सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। इस आयोजन में लगभग 8 हजार लोग भाग लेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11.20 बजे दुमका हवाई अड्डा से पलामू के लिए उड़ान भरेंगे। 12.50 बजे चियांकी हवाई अड्डा पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग सेे 1.10 बजे कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम पहुंचेंगे और लगभग दो घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे और तीन बजे के बाद रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version