भागलपुर। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन संघ के बैनर तले सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों की रसोईयों ने अपने मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी गेट के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इसके पूर्व संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में जिले के 16 प्रखंडों से पहुंची सैकड़ो रसोईयों ने आक्रोश जुलूस निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। सैकड़ो महिलाओं ने सेंडिस कंपाउंड से आक्रोश जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय होते हुए मनाली में इसका समापन किया।

धरना में शामिल महिलाओं ने कहा कि हमलोगों का मानदेय 1500 रुपया है। सरकार इसको बढ़ाकर 10 हजार करें। अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तो वोट का बहिष्कार भी किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइयों की हालत बद से बदतर हो गई है। महंगाई के अनुपात में मानदेय बहुत कम है। जिसके कारण रसोईया भुखमरी का शिकार हो रही है।

सरकार महिला सशक्तिकरण का ढोल पीट रही है। सरकार इन्हें उचित सम्मान नहीं दे रही है। जिसको लेकर संगठन 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। अगर नीतिश सरकार हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है। तो 8 नवंबर को सभी रसोइया गर्दनीबाग पटना में रसोइयों की भुखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना का आयोजन किया जाएगा। अंत में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version