रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार 25 अक्टूबर को बेमेतरा और बालोद जिले का दौरा करेंगे। सीएम बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, गुरुरुद्र के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल सुबह 11.30 बजे बालोद जिले के लिए रवाना होंगे और वहां चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वे बेमेतरा जिले के लिए रवाना होंगे और वहां भी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे सीएम निवास लौटेंगे।

मुख्यमंत्री 26 अक्टूबर को बलौदाबाजार रायपुर और 27 अक्टूबर को सरगुजा और रायगढ़ का दौरा करेंगे। 30 अक्टूबर को वे दुर्ग और बिलासपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग में नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रही हैं। इस दिन दुर्ग जिले के 6 उम्मीदवार एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version