श्रीनगर,   । देश के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जम्मू में उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 20 अक्टूबर को सीआईएसएफ ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से उच्च सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली। जेल में 900 से अधिक कैदी हैं, जिनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जेल में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में सीआईएसएफ के 260 कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा सीआरपीएफ से सीआईएसएफ को सौंपने का लेनदेन गृह मंत्रालय के आदेश के तहत 13 अक्टूबर को शुरू किया गया था। कोट भलवाल जेल इस महीने सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित की जाने वाली जम्मू-कश्मीर की दूसरी जेल है। इससे पहले इस साल 22 सितंबर को गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीआईएसएफ ने सीआरपीएफ से श्रीनगर जेल की सुरक्षा भी अपने हाथ में ली थी।

बताया जा रहा है कि इन जेलों में कई आतंकी और कुख्यात अपराधी बंद हैं, जिनमें कोट भलवाल में 900 से अधिक और श्रीनगर जेलों में 500 से अधिक कैदी हैं। कोट भलवाल जेल में 579 विचाराधीन कैदी, 353 बंदी और 67 दोषी हैं। इनमें से 17 विदेशी नागरिक हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version