रांची । रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा रविवार रात कोतवाली थाना से बाइक से महत्वपूर्ण पूजा पंडालों का निरीक्षण किया । इस दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बुलेट चला रहे थे और डीसी उनके पीछे बैठे हुए थे। दोनों अधिकारी हेलमेट पहने हुए थे।

देर रात डीसी और एसएसपी ने शहर के विभिन्न पंडालो कचहरी चौक, बिहार क्लब, रांची यूनिवर्सिटी के पास, मेन रोड़, चर्च रोड़, गुदडी चौक, मलाह टोली, कांटाटोली चौक, कोकर चौक, चुटिया, बूटी मोड़, बांधगाड़ी, बरियातु सहित अन्य पूजा पंडालो का निरीक्षण किया और पूरी विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

दुर्गा पूजा में काफी संख्या में दर्शनार्थियों का आवगमन होता हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसे देखने, सुरक्षा के विभिन्न आयामों जो जिला प्रशासन के द्वारा बहाल किया गया हैं, सभी व्यवस्था को

डीसी और एसएसपी ने जमीनी स्तर पर देखा । तमाम व्यवस्था देख कर खुशी जाहिर की।

मौके पर डीसी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिस पंडाल में सीसीटीवी जहां कैमरे की जरूरत है, वहां लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सुरक्षा में तैनात जवानों को कई दिशा निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ।अतिरिक्त पुलिस को भी पुलिस लाइन में रखा गया है।

डीसी ने कहा की पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करके बहुत खुशी एवं मन आनंदित हो गया। उन्होंने मां

दुर्गा से प्रार्थना करके राज्य को खुशीहाली एवं तरक्की का वरदान मां दुर्गा से मांगा । डीसी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में चुस्त-दुरस्त व्यवस्था देखने को मिला। समितियों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैं।

मौके पर एसएसपी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि ग्राउंड लेवल पर क्या सिचुएशन है यह देखने जाऊं। जितनी भीड़ है इसमें फोर व्हीलर से जाना संभव नहीं है, इसलिए मैं और डीसी सर बाइक से घूम रहे हैं। प्रत्येक पंडाल में हम लोग जा रहे हैं, वहां भीड़ की स्थिति कैसी है, वहां का मैनेजमेंट कैसा है । सुरक्षा की व्यवस्था में कोई कमी तो नहीं है। इन सारी चीजों को बारीकी से देखा जा रहा है। साथ ही वहां तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version