रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी के एक घर से गुरुवार को एक युवक-युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। युवक और युवती का शव जिस कमरे से बरामद किया गया है वह अंदर से बंद था। युवती की पहचान गुमला की अन्नू टोप्पो के रूप में हुई है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

युवती रंजन सोरेन के घर में किरायेदार के तौर पर पिछले चार महीने से रह रही थी। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। गुरुवार की सुबह जब दस बजे के बाद भी युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तब मकान मालिक उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर दोनों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

डीएसपी प्रभात रंजन बरबार में बताया कि पूरे मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version