चर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही इडी ने देवघर के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जब सत्ता का दलाल प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी चल रही रहगी तब योगेंद्र तिवारी का नाम सामने आया था। इडी पहले भी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर चुकी। इडी को जांच के समय यह जानकारी हासिल हुई थी कि योगेंद्र तिवारी उत्पाद विभाग के कई अफसरों को पैसे भी देता था। तिवारी की गिरफ्तारी के बाद कई और नाम सामने आयेंगे।