-7 से 30 नंवबर के बीच मतदान, नतीजे 3 दिसंबर को
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जायेंगे। सभी पांच राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आयेंगे। मध्यप्रदेश में अभी भाजपा सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की, तो वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस बार 60.2 लाख नये मतदाता है, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लिकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

चुनाव में खास, एक नजर में:
-पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं।
-17734 मॉडल बूथ, 621 पोलिंग बूथों को दिव्यांग कर्मचारी मैनेज करेंगे।
-8192 पोलिंग बूथों पर महिलाएं कमान संभालेंगी।
-1.01 लाख पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग होगी।
-आदिवासियों के स्पेशल बूथ होंगे। 2 किलोमीटर के अंदर पोलिंग बूथ होंगे।
-सी विजिल ऐप से चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। लोग ऐप के जरिये शिकायत कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश: 230 सदस्यीय विधानसभा
-मतदान 17 नवंबर
-अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी
-नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर
-नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर
-नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर
-कुल 5.6 करोड़ मतदाता
—–
राजस्थान: 200 सदस्यी विधानसभा
-मतदान 23 नवंबर
-चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी
-6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे
-7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी
-नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर
– कुल 5.25 करोड़ मतदाता

छत्तीसगढ़ : 90 सदस्यी विधानसभा
-मतदान 7 और 17 नवंबर
-पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी
-20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे
-नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्तूबर को की जायेगी।
-23 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
– दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी
-30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे
– 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी
-2 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे
-कुल 2.03 करोड़ मतदाता

तेलंगाना: 119 सदस्यीय विधानसभा
-3 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी
-10 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे
-नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को
-15 नवंबर तक नामांकन वापसी
-30 नवंबर को मतदान
-कुल 3.17 करोड़ मतदाता

मिजोरम: 40 सदस्यीय विधानसभा
-7 नवंबर को मतदान
-13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की होगी
-20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे
-नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर
-23 अक्टूबर नामांकन पत्र वापसी
-कुल 8.52 लाख मतदाता

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version