नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने धान की खरीद शुरू कर दी है। सरकार ने किसानों से अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करीब 12.21 लाख टन धान गया है। इससे 99,675 किसानों को 2,689.77 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा राज्य में किसानों से 12.21 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। मंत्रालय ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2023-24 में तीन अक्टूबर तक 99,675 किसानों से एमएसपी पर 2,689.77 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है। दरअसल इस वर्ष आमतौर से थोड़े अधिक क्षेत्रफल 411.96 लाख हेक्टेयर में बोए गए धान की कटाई की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों ने ‘बफर स्टॉक’ का भंडार रखने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा के लिए एमएसपी पर खरीद शुरू की है। मंत्रालय ने मौजूदा सीजन में 521.27 लाख टन की खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल के समान सीजन में वास्तविक खरीद 496 लाख टन रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version