किशनगंज। डा० मो० जावेद आजाद सांसद-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) के द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के तालमेल से सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वह गुरुवार को जिला परिषद, सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे।
सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। तंत्र को जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाने में इस बैठक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है।
उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास के कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सबको मिल जुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए। इस अवसर पर सदस्य-सचिव, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-सह-डीएम, तुषार सिंगला ने सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद दिशा के मार्गदर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलता है।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक नियमित रूप से तीन माह में होती है, जो केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के लोककल्याणकारी सुझाव को आत्मसात करते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा। गौरतलब हो कि बैठक की शुरुआत बिहार गीत के साथ की गई। सभी सदस्य गीत के सम्मान में खड़े रहें। बैठक में स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुआ।
सांसद डा० मो० जावेद आजाद ने जिले में विभिन्न सब्जी (मशरूम आदि) की खेती पर जोर दिया। साथ ही उपस्थित विधायकगण ने पोठिया पंचायत अंतर्गत जहांगीरपुर में बने पुल की ऊंचाई अधिक होने तथा अप्रोच की ढाल अधिक होने के कारण दुर्घटना की ज्यादा संभावना होने का मुद्दा लाया गया। तदनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता को इसकी स्थिति रोकने एवं इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।
कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में डीएम, डीडीसी, एडीएम समेत जिला परिषद अध्यक्षा, किशनगंज के सभी चार विधान सभा क्षेत्र के विधायक, सभी नगर निकाय के मुख्य पार्षद, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायत राज के जन प्रतिनिधि के अतिरिक्त सभी संबधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।