रांची । हरमू मैदान में शनिवार को संकल्प यात्रा के समापन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. पूरी सरकार कमाने में लगी हुई है. जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब प्रदेश की आधारभूत संरचना मजबूत हुई. सड़क, पुल, पुलिया बने. चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने कई घोषणाएं की थीं. रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेमंत सरकार के रहते विकास नहीं हो सकता. यह सिर्फ अपना विकास कर रही है. सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता. खनिजों की लूट मची हुई है. हेमंत सरकार लुटेरों को संरक्षण दे रही है. लुटेरों को बचाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकील लाती है.