रांची। राज्य में त्योहारों को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। ऐसे में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार बैठकें चल रही है।

गुरुवार को गृह सचिव अविनाश कुमार ने डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय में एक दिन पहले हुई सभी जिलों के एसपी के साथ डीजीपी की बैठक में सामने आए बिंदुओं पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी ली।साथ ही त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इस संबंध में गृह सचिव अविनाश कुमार ने गुरुवार रात आदेश जारी कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version