गौतमबुद्धनगर। यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रुप के नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापा मारा। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू की थी, जो अब तक जारी है।

इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया कि आयकर की यह करवाई यथार्थ ग्रुप के नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित अस्पतालों और रीजनल कार्यालय पर की जा रही है। आयकर अधिकारी मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान अस्पताल व कार्यालयों में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गयी। हालांकि अस्पताल की इनडोर व आउटडोर में आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। देश के अन्य स्थानों पर भी समूह के ठिकानों पर करवाई चल रही है। इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version