सीबीआइ की एसआइटी में किये गये शामिल
रांची । मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सीबीआइ की एसआइटी में झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी को भी शामिल किया गया है। वर्ष 2015 बैच के आइपीएस सुभाष चंद्र जाट को प्रतिनियुक्ति पर सीबीआइ में भेजा गया है। इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि आइपीएस अजय कुमार सिंह को मणिपुर हिंसा से संबंधित कांड की जांच के लिए सीबीआई में प्रतिनियुक्ति किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से अजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति निरस्त की जाती है और उनके स्थान पर आइपीएस सुभाष चंद्र जाट को सीबीआइ में प्रतिनियुक्त किया जाता है। बता दें कि मणिपुर हिंसा की जांच पर सुप्रीम कोर्ट खुद नजर रखे हुए है।
3 मई को शुरू हुई थी मणिपुर में हिंसा
बता दें कि इस साल 3 मई को मणिपुर में पहली बार जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोग मारे गये थे। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे। बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किये जाने के दौरान यह हिंसा भड़की थी। मणिपुर की कुल आबादी में मैतेई समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी नगा और कुकी समुदाय के लोगों की संख्या 40 प्रतिशत है और वे ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।