मुंबई/नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को गांधीवादी आदर्शों को आगे बढ़ाने के साथ मुनाफा कमाने पर ध्यान देना चाहिए।
नारायण राणे सोमवार को मुंबई में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवीआईसी का मुनाफा वर्ष 2014 के करीब 800 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केवीआईसी के उत्पादों एवं शिल्पकारों को गांधीवादी आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ लाभ सुनिश्चित करने के लिए खूब प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केवीआईसी का मुख्यालय उस मुंबई शहर में स्थित है, जो राष्ट्रीय कोष में 34 फीसदी का योगदान करता है। राणे ने मुंबई में खादी यात्रा को हरी झंडी दिखाई और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित ‘खादी महोत्सव’ की घोषणा की। ये महोत्सव ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिकल्पित ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के समर्थन में है।