भारत की लगातार चौथी जीत, विराट के शतक की बदौलत बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
भारतीय टीम का जीत का रथ बरकरार, भारत ने बांग्लादेश को ७ विकेट हरा कर अपने जीत का सिलसिला जारी रखा है, विराट कोहली का शानदार शतक और रोहित -गिल की ताबड़तोड़ ओपनिंग ने भारत को शीर्ष पर पंहुचा दिया है।
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है और अंक तालिका में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए और भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।