रांची। राजधानी के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में 18 नवंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आयोजन होगा। जेएससीए को पांच मैचों की मेजबानी मिली है। यह क्रिकेट लीग नौ दिसंबर तक चलेगा। इसमें क्रिकेट जगत के धुरंधर खिलाड़ी दिखाई देंगे।
एलएलसी ने इस सीजन के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की। रांची के जेएससीए में आयोजित सभी मुकाबले के टिकट पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध है। रांची में सभी मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे और टिकटों की कीमत 249 रुपये से शुरू होगी।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हमने इस सीजन खेल प्रेमियों के मनोरंजन की जबरदस्त तैयारी की है। पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर से अहम साझेदारी कर उन्हें एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बनाया है। भारत के पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में होने वाले ये मैच यादगार बनने वाले हैं।
पेटीएम इनसाइडर के बिजनेस हेड वरुण खरे ने बताया कि हम लीजेंड्स लीग टी20 में खेल प्रेमियों को उनके पसंदीदा क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर एक्शन में देखने का अवसर देने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एलएलसी का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची में होगा है, जहां पिछले सीजन के चैंपियन इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स से होगा।