रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को झारखंड शराब घोटाला के आरोपित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने योगेंद्र तिवारी से दोबारा पूछताछ करने के लिए कोर्ट से छह दिनों की रिमांड देने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी। मामले में अगली सुनवाई तीन नवम्बर निर्धारित की गई है। इससे पूर्व ईडी की ओर से योगेंद्र तिवारी से पूछताछ करने के लिए आठ दिनों की रिमांड की मंजूरी मिली थी।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में हुए शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को 19 अक्टूबर को देर शाम गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ईडी के ज्यादातर सवालों को वह टालने की कोशिश करता रहा। साथ ही दस्तावेजी सबूतों को भी नकारता रहा। उसने पूछताछ के दौरान गलत जवाब देकर जांच को भटकाने की कोशिश भी की है। फिर छह दिनों तक ईडी रिमांड पर तिवारी से पूछताछ करेगी।