जमशेदपुर। शहर के बीच केबल टॉउन में बीते 33 साल से अर्द्धनिर्मित बिरला मंदिर का जीर्णोद्धार विधायक सरयू राय के पहल पर “कार सेवा” के द्वारा शुभारंभ किया गया। शहर वासियों को जल्द नए रूप में श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर निर्माण कार्य संपन्न होगा। गोलमुरी केबुल टाउन स्थित अर्द्धनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का कार्य विजया दशमी के दिन “कार सेवा” द्वारा शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व “कार सेवा”कार्यक्रम में मंदिर परिसर की सफ़ाई की गई। साथ ही मंदिर के भूमिगत तल में जमे वारिस के पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। “कार सेवा” के पूर्व मंदिर परिसर के समीप श्री श्री हनुमान जी के मंदिर में महावीर ध्वज पूजन के उपरांत ध्वज को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। मौके पर विधायक ने “कार सेवा” कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी श्रद्धालुओ का हार्दिक आभार व्यक्त की। मौके पर मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय ने कहा मंदिर समिति का जल्द विस्तार होगा। मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में स्वेच्छा से योगदान करने वाले श्रद्धालु समिति में शामिल किए जाएँगे।विधायक श्री राय ने कहा आगामी 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर के निकट भवन में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। तत्काल मंदिर परिसर की साफ सफ़ाई की जाएगी। मंदिर के गृह गर्भ का जीर्णोद्धार कार्य आरम्भ किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर के उत्तर-पूर्व भाग में एक लघु तालाब का निर्माण किया जाएगा। जिसका उपयोग छठ पूजा करने व मंदिर जीर्णोद्धार कार्य करने में होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार से मंदिर की सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा के लिए पेवर्स ब्लॉक लगाया जाएगा। साथ ही मंदिर के चहारदीवारी की मरम्मत की जाएगी। विधायक श्री राय ने कहा मंदिर निर्माण कार्य की चरणबद्ध प्राथमिकताएं निर्धारित करने हेतु पूज्य संत जीयर स्वामी जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आगामी 27 अक्टूबर को बंशीधर नगर जाएँगे। जहां संत जीयर स्वामी जी चतुर्मास में हैं। इसी बीच मंदिर परिसर का अवलोकन करने के लिए नवंबर महीना के किसी दिन आचार्य किशोर कुणाल जमशेदपुर पधारेंगे। श्री सरयू राय ने कहा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में पूरी पारदर्शिता के साथ सबको विश्वास में लेकर चला जाएगा। इस कार्य में कभी मतभेद उभरा तो परस्पर वार्ता से उसका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा प्रसन्नता की बात है मंदिर जीर्णोद्धार के संबंध में केबुल टाउन व गोलमुरी क्षेत्र में अधिकतम आम सहमति का माहौल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version