जमशेदपुर। शहर के बिस्टुपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बेली बोधन वाला घाट पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटना में घायलों से सांसद विद्युत वरण महतो ने मुलाकात की। टीएमएच में सांसद ने जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर जूझार मांझी व टीएमएच के महाप्रबंधक डॉक्टर सुधीर राय को घायलों के समुचित इलाज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद श्री महतो ने कहा इनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए। वही घायलों से मिलने के पश्चात सांसद श्री महतो ने टीएमएच के इमरजेंसी सेवा के बाहर दोनो मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने कहा वह जिला प्रशासन से बात कर घायलों व मृतकों को समुचित मुआवजा दिलाने हेतु बात करेंगे। दुर्घटना में अफसोस जाहिर करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं हो इसके लिए भी वे जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगे। मौके पर समाजसेवी विकास सिंह ने भी मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह राशि स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों को सुपुर्द किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version