इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रदेश की हालत से जनता अवगत है. सरकार राज्य के साथ धोखाधड़ी कर रही है. जनता को सताने का काम कर रही है. हमें राज्य को हर स्तर पर बचाना है. सरकार को उखाड़ फेंकने तक हमें सजग होकर संघर्ष करना पड़ेगा. समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए. इस मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राज्य के 263 प्रखंडों और 49 नगर निकायों से संग्रहित की गई मिट्टी भी मंच पर रखी गई है. राज्य भर से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित कर यहां लाई गई है.