नवादा । सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर रखी जा रही है नजर। इसके लिए जिला जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम एवं पुलिस का साइबर सेल नजर रख रहा है।

नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि इसके लिए 24 घंटे सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया यथा, फेसबुक व्हाट्सएप ,ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संवाद ,अफवाहें एवं भ्रामक सूचनाओं फैलाने वालों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। सभी अनुमंडल अधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने वाले की कोशिश को नाकाम करें ।

इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त होते हैं तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी और आईटी मैनेजर को दुर्गा पूजा के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जा रही है।

डीएम ने कहा कि अधिकारियों की टीम गठित कर ली गई है ।जो नियंत्रण कक्ष में बैठकर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं ।नवादा जिले में किसी भी प्रकार के बलवा फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दंगा एक्ट तथा गुंडा एक्ट के तहत बलवाइयोंको जेल में बंद कर दिया जाएगा ।ताकि उनकी औकात ही पता चल जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version