काठमांडू। इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए नेपाल के विदेश मंत्री विशेष विमान लेकर इजरायल के लिए रवाना हुए हैं। इजरायल की तरफ से नेपाल के विमान को अनुमति मिलने के बाद नेपाली नागरिकों की वापसी के लिए विदेश मंत्री स्वयं इजरायल गए हैं।
इससे पहले, प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आपातकालीन बैठक में इजरायल में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए काठमांडू से विशेष विमान भेजने का फैसला किया गया था। साथ ही कैबिनेट ने विदेश मंत्री एन.पी. साउद को स्वयं भी जाने को कहा। नेपाल एयरलाइन्स के विशेष विमान से बुधवार की देर रात दुबई होते हुए यरूशलम के लिए रवाना होने की जानकारी दी गई है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सेवा लम्साल ने बताया कि कैबिनेट के निर्णय के बाद विदेश मंत्री साउद खुद अपने नागरिकों को लेने इजरायल के लिए रवाना हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल से वापस आने वाले सभी नागरिकों को सरकार की तरफ से मुफ्त में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह तक करीब 280 लोगों ने नेपाल वापसी के लिए आवेदन दिया है। अन्य किसी विमान से वापस आने वाले नेपाली नागरिकों का खर्च भी सरकार की तरफ उठाने की जानकारी प्रवक्ता ने दी है।