बेगूसराय। अपराधियों को जेल भेजने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (बिहार एसटीएफ) एवं बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के कुख्यात वांछित अपराधी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली बिंद टोली निवासी स्व. रामजी महतो के पुत्र केसरिया महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
केसरिया को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा क्षेत्र में छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं दो गोली बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी केसरिया से पूछताछ कर रहे हैं। उसके बाद ही इस मामले में विशेष खुलासा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के छह मामले में नामजद केसरिया फरार चल रहा था। बीते रात एसटीएफ को सूचना मिली कि वह चमथा दियारा में है। इसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।