-जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक
खूंटी। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सभी अधिकारी सजग रूप से कार्य करें। उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष की सभी योजनाओं को ससमय पूरा करें। अर्जुन मुंडा शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी और पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति और किये जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा, उसका उचित विश्लेषण किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 17271 योजना संचालित हैं। जिन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण का कार्य नहीं किया जा रहा है, उनसे पैसे वापस कराने की कार्रवाई की जा रही है।
जेएसएलपीएस की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि पलाश उत्पाद को बढ़ाने के लिए अभी तक कुल छह संग्रहण एवं प्रोसेसिंग केंद्र विकसित किये गये हैं। केंद्रीय मंत्री और विधायक द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में स्थापिेत लेमन ग्रास इकाइयों को जल्द से जल्द क्रियाशील करें। अर्जुन मुंडा ने निर्देश दिया कि सखी मंडल की दीदियों को जोड़कर उन्हें हर स्तर पर लाभ दिलाएं। गांव-गांव तक पहुंचकर जोहार परियोजना, महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना व अन्य योजनाओं से सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही सॉइल हेल्थ कार्ड व बीज वितरण के सम्बंध में जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान कृषि, मत्स्य, पशुपालन व उद्यान विभाग, स्वज्ञस्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और योग्य लाभुकों को लाभाव्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, उपायुक्त लोकेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, वन प्रमण्डल पदाधिकारी कुलदीप मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया के अलावा सभी प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।