नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजा पट्टी के नजदीक हमास आतंकियों के हमले को लेकर इजराइल के साथ एकजुटता दर्शायी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर कहा, “इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी के नजदीक आज हमास आतंकियों ने इजराइल पर पहले रॉकेट से हमला किया। बाद में आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ भी की। इसमें अबतक 22 इजरायली नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। इजराइल ने इसे ‘युद्ध’ की संज्ञा देते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
इसी बीच इजराइल में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे सभी भारतीयों को सजग रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। गैर जरूरी आवाजाही से बचना चाहिए। साथ ही आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क किया जाए।