-स्टेडियम सहित तमाम स्थानों पर सुरक्षा की समीक्षा, वर्ल्डकप मैच में चाक-चौबंद व्यवस्था पर फोकस
अहमदाबाद। एनआईए और मुंबई पुलिस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई है। धमकी संबंधी ई-मेल भेजने वाले ने साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की मांग की है। इसे देखते हुए गुजरात पुलिस ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि पुलिस हरेक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। धमकी के बाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा की समीक्षा की गई है। स्टेडियम सहित तमाम स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। गुजरात पुलिस और पीएम की सुरक्षा संबंधित सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वर्ल्डकप मैच से पूर्व भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के संबंध में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो-वीडियो के जरिए धमकी दी थी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से जारी ऑडियो क्लिप में कहा गया था कि क्रिकेट वर्ल्डकप नहीं, बल्कि 5 अक्टूबर से टेरर वर्ल्ड कप शुरू होगा। यह दावा किया गया है कि यह ऑडियो पन्नू ने खुद जारी किया है।
इस मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम के साथ देश की टॉप जांच एजेंसी मिलकर काम कर रही है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ने खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस केस को देश की टॉप जांच एजेंसी एनआईए, रॉ, सेंट्रल आईबी जांच कर रही है।