रांची में प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। महज 20 दिनों में प्याज की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं। जहां 20 दिनों पहले तक प्याज 30 से 40 रुपए प्रति किलो खुदरा बाजार में बिक रहे थे, वहीं इनकी कीमत 50 के पार जा चुकी है। शहर के विभिन्न इलाकों में इसकी कीमत 60 रुपए तक चली गई है। प्याज की कीमतों में कमी कब आएगी, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। थोक व्यापारियों की मानें तो इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।