अररिया। आगामी 17 दिसम्बर को पटना के बापू सभागार में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी में राष्ट्रीय बाह्मण महासभा,परशुराम सेवा संस्थान लगी हुई है और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चाणक्य जन जागरण यात्रा कर रही है।इसी क्रम में गुरुवार को यात्रा अररिया पहुंचा।जहां ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने जमकर स्वागत किया।मौके पर महासम्मेलन को लेकर जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि आगामी 17 दिसंबर रविवार को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले एक दिवसीय ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन होगा,जिसमें बिहार और केन्द्र सरकार से ब्राह्मण समाज द्वारा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन,ब्राह्मण समाज के सभी मेधावी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए जिला में वातानकुलित छात्रावास का निर्माण, ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए वेद-विद्यालयों की स्थापना,राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग रखी जायेगी।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर पर भारत के सभी ब्राह्मण संगठन की ओर से केंन्द्र सरकार से सवर्ण आयोग, आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में ब्राह्मणों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।वहीं राष्ट्रीय परशुराम परिषद् के अध्यक्ष पंडित अजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 17 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुट करना हैं।सरकार से मांग की जायेगी कि ब्राह्मण समाज के हर वंचित लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें हर तरह का सरकारी लाभ दिया जाए, तभी ब्राह्मणों का कल्याण व उत्थान हो पाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version