नई दिल्ली । कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार भी आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट भी आई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर दोनों सूचकांकों को हरे निशान में पहुंचा दिया। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स और आईटीसी के शेयर 3.56 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एलटी माइंडट्री, आईसीआईसीआई बैंक और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1.33 प्रतिशत से लेकर 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version