नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने जोर देकर कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, “नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “अपूरणीय क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं। पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर को रात्रि 9.53 बजे आनन्द विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ताजा सूचना के मुताबिक इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा 26 यात्री साधारण रूप से घायल हुए हैं। रेल प्रशासन द्वारा इस घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version