चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। राज्य पुलिस को त्योहार में पंजाब को दहलाने का मंसूबा पाले लश्कर-ए- तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार सुबह एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की।

पुलिस महानिदेशक यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इन दोनों आतंकवादियों को फिरदौस अहमद भट ने टाइम बम बनाने का सामान, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्टल देकर भेजा था। अमृतसर में आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन, एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद हुई हैं। यादव ने कहा है कि आरोपितों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version