राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ धान की कटाई में हाथ बटाया और किसानों के लिए किए जाने वाले अपनी सरकार के काम की पूरी फेहरिस्त सामने रखी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर जनता के सामने रखा। दो मुद्दों के अलावा कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर और सेना के सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जिस तरह से अपना पक्ष रखा है, वह आने वाले लोकसभा के चुनावों का पूरा सियासी रोड मैप और मुद्दों की कहानी बयां कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के विकास कार्यों का बखान किया। राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था। कांग्रेस ने आपसे जो भी वादे किए थे, वो पूरे कर दिखाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले भूपेश बघेल, मैंने और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने छत्तीसगढ़ की जनता से तीन-चार वादे किए थे। सबसे बड़ा वादा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। हमने यह भी कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा, लेकिन आज हम राज्य में किसानों को 2,640 रुपए प्रति क्विंटल प्रदान कर रहे हैं। हम इसे आने वाले समय में 3 हजार प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि अब हमने निर्णय लिया है कि मजदूरों को हर साल 10 हजार रूपए देंगे।